न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को चतरा जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न प्रखंडों में शांति व हर्षाेल्लास के साथ प्रभु श्री राम का गुणगान किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ अविनाश कुमार पांच वर्षीय पुत्र शौर्य प्रताप और दस्तावेज नवीस संघ के जिला सचिव रामस्वार्थ सिंह ने अनुमंडल परिसर के निकट बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना किया। वहीं जला मुख्यालय के अन्य मंदिरों में भी सुंदरकांड के अलावा रामचरितमानस का पाठ किया गया। जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों और चौक-चौराहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड़ों में लगभग सभी प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले रहे और यातायात सुचारु रूप से चलु रहा। जबकी सभी मांस-मछली की दुकानें बंद रहीं। इस दौरान अलग-अलग टोली में राम भक्तों ने जुलूस भी निकाला। समाचार लिखे जाने तक संपूर्ण जिले में शांति और सौहार्द का माहौल बना हुआ था।
शांति व हर्षाेल्लास के साथ जिले वासियों ने किया प्रभु श्री राम का गुणगान, विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनयिुक्त पदाधिकारी रहे सक्रीय
For You