झारखण्ड/गुमला – गुमला स्थित मुरली बगीचा में राणी सती दादी नारायणी श्याम मंदिर में संध्या बेला में अयोध्या में राममंदिर एवं प्रभू राम जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपोत्सव के साथ ही दैनिक आरती एवं भगवान श्री राम जी की छवि के पास दीप प्रज्ज्वलित करके राम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया इस मौके पर भक्तजनों की उपस्थिति थी वहीं मौके पर दैनिक आरती के साथ ही इस मौके पर प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा गुमला शहर के सभी मंदिरों में जहां राममंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपोत्सव मनाया गया वहीं घर-घर में भी दिपावली पर्व की तरह रामभक्तो ने अयोध्या नगरी में राममंदिर एवं प्रभू राम जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक महत्व को लेकर दीपक जलाकर भगवान श्री रामजी को लेकर पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ रामभक्तो ने दीपकों से पूरे शहर को जगमगा दी ।