न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुन्दा प्रखंड रामोउत्सव की भक्ति रस में सोमवार को डूबा रहा। इसके लिए भक्तों द्वारा तीर्थ स्थल महादेव मठ को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वही वर्षों से इंतजार कर रहे रामभक्त अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही जमकर खुशियां मनाए व तीर्थ स्थल में श्री राम का झण्डा लहराकर भगवान राम की भक्ति का इज़हार किया। वहीं अयोध्या में हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण विवाह मंडप में पूरे तैयारी के साथ रामभक्तों को दिखाया गया। इसके साथ ही हवन पूजन व भंडारे का भी आयोजन तीर्थ स्थल में किया गया। वही पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महादेव मठ में आयोजित कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण सहयोग किया। मौके पर मुखिया मनोज साहु, उपप्रमुख सत्येंद्र गुप्ता, बंटी वर्मा, अजित मिश्रा समेत कई रामभक्तों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।