न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित अखंड हरि कीर्तन का समापन सोमवार को हवन पूजन एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुनील सिंह भी शामिल हुए। अखंड कीर्तन का आयोजन श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में किया गया था। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात पुराना अखाड़ा सिमरिया बाजार, धर्मवीर क्लब बानासांड़ी एवं अन्य अखाड़ों द्वारा शोभा यात्रा निकाल गया। जो हनुमान मंदिर चौक तक पहुंचा। शोभा यात्रा में लोग राम धुन पर खूब थिरक रहे थे। पूरे सिमरिया प्रखंड के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा श्रद्धालुओं के लिए एलईडी के माध्यम से अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाई गया।