पंदनी पैक्स निर्वाचन में मृतक सदस्य ने भी किया हस्ताक्षर, निर्वाचन हुआ रद्द कार्रवाई का दिया गया निर्देश
मयूरहंड(चतरा)ः चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंदनी पैक्स विशेष आमसभा (निर्वाचन) में सहकारिता विभाग के पदाधिकारीयों द्वारा अनुठा मिसाल पेश किया गया, जो सदियों याद किया जाएगा। वर्ष 2022 फरवरी में विभागीय पदाधिकारीयों ने पंदनी पैक्स के विशेष आमसभा (निर्वाचन) में झारखंड सहकारी समिति नियमावली 1959 यथा संशोधित 1997 में उल्लेखित विभिन्न प्रवधानो का उल्लंघन करते हुए विशेष आमसभा(निर्वाचन) की जानकारी आधा से अधिक सदस्यों को देना मुनासिब नहीं समझा। विशेष आमसभा (निर्वाचन) उपस्थिति पंजी पर मृतक सदस्यों का हस्ताक्षर करवा कर निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब पंदनी पैक्स सदस्य सह मायापुर निवासी मालेशवर सिंह ने परिवाद पत्र दायर किया। परिवाद पत्र का जांच संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां उतरी छोटानागपुर प्रमंडल द्वारा किया गया जिसमें घोर अनियमितता पाया गया। जिस पर संयुक्त सचिव निबंधक चंद्रदेव रंजन ने तत्काल प्रभाव से निर्वाचन रद्द करते हुए प्रबंधन कारणी समिति को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के पत्रांक 2844 (6) 13 दिसंबर 2022 के द्वारा पंदनी पैक्स के निर्वाचन पर झारखंड सहकारिता अधिनियम एवं नियमावली के आलोक में विधी संवत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिसकी लिखित आदेश की प्रतिलिपि जिला सहकारिता पदाधिकारी चतरा को दी गई है।