कछुवे की चाल से हो रहा है शिवपुर कठौतिया रेलवे निर्माण कार्य, निर्माण में लगे वाहनों से उड़ रहे धूल गर्दा, प्रभावित हो रहे हैं क्षेत्र के लोग

0
140

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर कठौतिया न्यू रेलवे बीजी लाइन निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा भारी शिथिलता बरती जा रही है। निर्माण कार्य कछूवे की तरह हो रहे हैं जिससे परियोजना निर्माण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है की टंडवा अंचल अंतर्गत दो निर्माण एजेंसी कार्य कर रही है। जिसमें शिवपुर से बुकरू सिमाना तक राजा कंस्ट्रक्शन तथा धनगड़ा से दुवारी तक मिलेनियम नामक कंपनी कार्य में लगी है। जानकर बताते है की राजा कंट्रक्शन द्वारा फुलवरिया व बुकरु में दस से पंद्रह फीट ही मिट्टी फिलिंग किया है। जबकि कंपनी द्वारा कार्य की शुरवात ही किया है, यानी पांच सौ मीटर भी मिट्टी भराई नही किया है और न ही बेड बने है। निर्माण कार्य इस गति से होने पर कई वर्ष लग जाएंगे। वहीं शिवपुर कठौतिया रेलवे निर्माण कार्य के दौरान सैकड़ों वाहनों का परिचालन हो रहा है। जिससे उड़ रहे धूल गर्दे से क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। यही नही धूल गर्दा ग्रामीणों के जेहन व रसोई तक पहुंच रहा है। इसके प्रभाव से फुलवरिया, कढनी, बुकरु, रक्सी, धनगड़ा, रोल, मिश्रोल, खरिका समेत कई गावों के लोग पीड़ीत हो रहे हैं।