न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला: खरवार भोगता समाज विकास संघ गुमला की बैठक अध्यक्ष जीतु प्रधान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 17 व 18 फरवरी को सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन सह आभार रैली में गुमला जिला की सहभागिता पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष जीतू प्रधान ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन में पांच जिला से लगभग 20 हजार सदस्य शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी सभी जिला कमेटी के पदाधिकारियों की है। व्यापक प्रचार प्रसार और आर्थिक सहयोग एवं अतिथि चयन आदि पर विचार विमर्श किया गया। कहा गया कि पहले दिन 17 फरवरी की शाम पदाधिकारियों की बैठक होगी और 18 फरवरी को आभार रैली निकाली जाएगी। जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित स्थानीय सांसद, पूर्व मंत्री व विधायक आदि को आमंत्रित करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संरक्षक मंगल सिंह भोगता, प्रेमजीत प्रधान, भुवनेश्वर प्रधान, खेमचन्द्र प्रधान्र सुदर्शन प्रधान, लाल मोहन प्रधान, नीलेश प्रधान, बहादुर प्रधान, रंथा प्रधान, भरत प्रधान, शिवशंकर भोगता, हीरालाल प्रधान, मधु देवी, कृष्णा प्रधान आदि शामिल थे।