न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरु धाम परिसर में आम्रपाली-चंद्रगुप्त के विस्थापित और प्रभावित ट्रक मालिकों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता महेश वर्मा व संचालन अरविंद सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से अरविंद कुमार दास को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हुलास यादव, संजय कुमार, सचिव बद्री साहू, संयोजक प्रहलाद कुमार, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, उपसचिव बीगन यादव, शीबू गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी अजय कुमार देव को बनाया गया। इसके अलावा 25 कार्य कारिणी सदस्य बनाये गये। नवचयनित पदाधिकारियों ने कर्त्तव्यपरायणता का शपथ लिया। बैठक में अमलेश दास, बिजय साहू, सिंतोष यादव समेत लगभग 200 ट्रक मालिकों ने हिस्सा लिया।