न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला: 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त घाघरा में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने का अपील किया गया। फ्लैग मार्च घाघरा थाना परिसर से शुरू होकर चांदनी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंची और फ्लैग मार्च का समापन हुआ। इस क्रम में एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल ने कहा कि आगामी 22 जनवरी अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त सभी जगह पर कार्यक्रम किया जा रहा है जिसे लेकर फ्लैग मार्च पुलिस द्वारा निकाला गया है। ताकि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मन सके। वही हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है वैसे लोगों को पुलिस पैनी नजर रखेंगे सामाजिक सद्भावना के साथ सभी कोई पर्व को मनाएं। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है आप सभी सहयोग करें। मौके में थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान शामिल थे।