न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला: अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सेहल गांव में रविवार को कलश यात्रा नगर भ्रमण झांकी का आयोजन किया गया। इस क्रम में सेहल स्थित शिव मंदिर से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चियों द्वारा कलश लेकर सेहल बड़की नदी पहुंचे जहां कलश में जल भरी कराई गई। कलश यात्रा जलका, बरटोली होते हुए पुण सेहल शिव मंदिर पहुंची। इस क्रम में भगवान शिव श्री राम, लक्ष्मण माता सीता, बजरंगबली के रूप में झांकी भी निकाली गई ।जय श्री राम हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। वही शिव मंदिर के समीप 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर परमेश्वर साय ने बताया कि अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त सेहल गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कलश यात्रा नगर भ्रमण व झांकी के साथ-साथ मंगलवार की शाम से 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का शुभारम्भ होगा। इस मौके पर उपस्थित लोगों में प्रमिला भग्ताइन, देवलाल महतो, हिमांशु पाठक, परमेश्वर साय, बिनु महतो, दिलीप साय, कर्मा महतो, दीनू महतो, मनोहर प्रजापति, संतोष साहू, रंजन साय, जागेश्वर महतो नीमा देवी, नीलम देवी, कमला देवी, सुषमा देवी सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे।