न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला: गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतु उरॉव ने बसिया प्रखंड के कुम्हारी, परसामा, लुगटुं, बनई, बंगर केला, नवाडीह आदि गांवों क्षेत्र भ्रमण कर राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में लोगों से मुलाकात कर उन्हें बतलाया कि आज राहुल गांधी देश के जनता के न्याय के लिए 14 जनवरी को मणिपुर से झारखंड होते हुए मुंबई तक न्याय यात्रा करेंगे। आज इस देश में आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय, राजनीतिक न्याय की आवश्यकता है आज बेरोजगार युवाओं, कर्ज में डूबे किसानों और महंगाई के मार के बीच पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए संघर्ष करते गरीबों के साथ न्याय के लिए हम सभी के लिए यात्रा कर रहे हैं। आज भारत में रोजगार के संकट से जूझ रहा है जहां इंजीनियर मजदूरी का काम करते हैं और पीएचडी धारक चपरासी पद के लिए आवेदन देते हैं हमें यह सुनिश्चित करना है कि रह वर्ष भारतीय युवा को उसकी आकांक्षाओं और कौशल के अनुरूप रोजगार मिले जब प्रधानमंत्री देश के संपत्ति अपने गरीबों दोस्तों को सौंप देते हैं तो गरीब और गरीब हो जाते हैं और मध्यम वर्ग को अपनी बचत खत्म होती नजर आती है हमें सभी के लिए आर्थिक न्याय और शिक्षा आजीविका और स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार को सुनिश्चित करना है एक ओर जहां किसान खेतिहर मजदूर कर्ज में डूब रहे हैं वही मोदी सरकार अमीरों का कर्ज माफ कर रही है हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान को उसकी उपज का सही दाम मिले और वह भी भारत की प्रगति मिले लाभार्थी बन सके आज इन्हें सभी बातों को लेकर हम सब के नेता राहुल जी न्याय यात्रा कर रहे हैं चैतु उरॉव ने कहा कि आज मोदी सरकार ने हमारा देश में शक्ति संतुलन बनाए रखने वाली सभी संस्थाओं को कुचल दिया है हमें बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को सुरक्षित और संरक्षित करना है जो हर भारतीय के लिए न्याय ,गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करता हैआज हम सबको राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा में साथ चलकर देश को बचाना है साथ ही ग्रामीणों के सभी मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए साथ ही कहा कि हर संभव आप सब की समस्याओं को जिला प्रशासन को अवगत कराकर निराकरण किया जाएगा, झारखंड सरकार के चल रहे सभी जन कल्याण कारी लाभकारी योजनाओं को ग्रामीणों को अवगत कराया गया और लाभ लेने को कहा गया मौके पर जिला सचिव तरुण गोप, देवा साहु, प्रखंड महासचिव तुलसी साहू, पंचायत अध्यक्ष कुम्हारी अब्राहम बारला, पूर्व पंचायत अध्यक्ष जय मंगल उरांव, पंचायत अध्यक्ष लुगटुं सहदेव राम, प्रखंड सचिव सुमित साहू, बनई पंचायत अध्यक्ष जोहान टोप्पो, मुन्ना इंदवार, विनीता लकड़ा और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।