झारखण्ड/गुमला- अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभू श्री राम जी की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरा देश राममय हो गया है पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज रविवार 21 जनवरी को सनातनी मंच,विश्व हिन्दू परिषद,आर एस एस,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी सहित हिंदू धर्मावलंबियों ने श्री राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक विशाल शोभायात्रा एवं झांकियां निकाली इस मौके पर लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, वरिष्ठ नेता विनय लाल भी शोभायात्रा में शामिल हुए।
इस ऐतिहासिक महत्व राममंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां शहर पूरी तरह से भगवा ध्वज से सज-धजकर तैयार किया गया था वहीं शोभायात्रा में शामिल हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सहित बच्चा-बच्चा अयोध्या नगरी में राममंदिर एवं प्रभू राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तरह से राम भक्ति में रमे हुए और हाथों में ध्वज तो माथे पर तिलक लगाकर जय श्री राम बच्चा-बच्चा राम का जय श्री राम के गगनभेदी नारों से शोभायात्रा निकाली गई वहीं मौके पर श्री गोपाल मंदिर में सांसद सुदर्शन भगत ने माथा टेकने के लिए पहुंचे हुए थे और शोभायात्रा में शामिल हुए रामभक्तो की शोभायात्रा पुराने बस डिपो से प्रारंभ होकर शहर के मेन रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों से गुजर रही थी इस मौके पर शोभायात्रा में शामिल रामभक्तो का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा एवं महाप्रसाद का आयोजन भी विभिन्न समाजिक संगठन एवं मंदिरों के पास लगाया गया था।
इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में राम-लक्ष्मण सीता एवं रामभक्त हनुमान की झांकी भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी और सबसे बड़ी बात की राममंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देखा जा रहा है कि घर-घर में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामजी के झंडे लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं और 22 जनवरी को घर-घर में इस ऐतिहासिक महत्व को लेकर जहां श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करेंगे वहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए काफी संख्या में रामभक्तो की उपस्थिति रहेगी।
शोभायात्रा को लेकर गुमला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और ड्रोन कैमरे से भी लगातार नजर रखी जा रही थी ।