अयोध्या में रामलला मंदिर उद्घाटन के दिन शांति व्यवस्था को लेकर विभिन्न थाना में शांति समिति की हुई बैठक, विधि व्यवस्था पर हुई चर्चा

0
237

न्यूज स्केल टीम
चतरा/मयूरहंड/पत्थलगड़ा/गिद्धौर। जिले के विभिन्न थाना परिसर में शनिवार को रामलला मंदिर उद्घाटन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने व विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मयूरहंड थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ साकेत कुमार सिन्हा व संचालन थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने किया। बीडीओ ने उपस्थित लोगों से सामाजिक सौहार्द के साथ उत्सव मनाने की अपील की। साथ हीं क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग करने को कहा। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में भ्रमण कर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, मुखिया रामनाथ यादव, ईश्वरी मेहता, मुबारक अंसारी, राजू कुमार, डीएन प्रसाद, रामस्वरूप यादव, जयनंदन यादव, नंदलाल गुप्ता, सतेन्द्र कुमार सिंह, सिकन्दर कुमार, अशोक महतो, प्रभु महतो, बिरन भुइयां, मोहम्मद मुख्तार, मुबारक अंसारी आदि मौजूद थे।

वहीं पत्थलगड़ा थाना परिसर में आयोजित बैठक कि अध्यक्षता बीडीओ मोनी कुमारी व संचालन थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने किया। बीडीओ व थाना प्रभारी ने इस अवसर पर होने वाले समारोह कार्यक्रमों का सौहार्द व शांतिपूर्ण समापन हेतु लोगों से अपील किया। उन्होंनें कहा कि शोभायात्रा व झांकी जुलूस समेत अन्य कार्यक्रमों के दौरान हुड़दंगीयों पर पुलिस कि कड़ी नजर रहेगी। जबकि गिद्धौर थाना परिसर में थाना प्रभारी गुलाम सरकार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान शांति सामाजिक सौहार्द और सद्भावना बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। कहा सोशल मीडिया व हुड़दंगियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नही करने की अपील भी की गई। बैठक में प्रमुख अनिता यादव, मुखिया निर्मला देवी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, प्राणेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। जबकि इटखोरी थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम व संचालन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने किया।