न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शनिवार को व्यवहार न्यायालय चतरा में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त सहयोग से मेगा लीगल इम्पोरमेंट सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. एसएन पाठक, पीडीजे श्री सिंह उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन एवं जिला बार एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष दुखी प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर नयामूर्ति डॉ. पाठक ने कहा की मेगा लीगल साक्तिकरण शिविर लगा कर लाभुको को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए एवं निडर हो ईमानदारी से कार्य करें। वहीं कस्तूरबा विद्यालय, ग्रामोदय चेतना भारती, ज्योति विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना करने के साथ नयामूर्ति डॉ. पाठक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ हीं कुल 15 करोड़ 26 लाख 21 हजार 4 सौ पचास रुपए के परिसंपति का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। जबकि शिविर में लगाए गए विभिन्न विभाग के 14 स्टॉलो का निरीक्षण कर संबंधितों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर का संचालन प्रज्ञा वाजपाई सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया।