Chatra/Hantarganj: प्लस टू उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

0
184

प्लस टू उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत राज्य  संपोषित प्लस 2 उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार एवं मो. फरहान के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के विज्ञान से सम्बंधित मॉडलों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया और साथ में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह आयोजित कर दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक जयंत कुमार एवं एसएमसी के अध्यक्ष सुनील प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंच संचालन गणित शिक्षक मुकेश कुमार प्रजापति ने किया। प्रधानाध्यापक ने कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शिक्षक इंदेश कुमार मिश्रा, सत्यम राज साहा, सरिता कुमारी, विवेक सिंह, शंकर कुमार, जगदीश यादव, एसएमसी सदस्य और अभिभावक आदि उपस्थित थे।