अवैध महुआ शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त, जावा महुआ किया गया नष्ट
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तिलरा में संचालित दो अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दर्जनों ड्राम जावा महुआ को विनष्टीकरण करने के साथ बनाने वाले उपकरणों को विनष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध संचालित महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए संचालकों की पहचान की जा रही है। ताकि उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सके। थाना क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बहाल करवाने को लेकर निरंतर संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया जाएगा। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।