झारखण्ड/गुमला -जमीन से संबंधित मामले को लेकर टाना भक्तों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचा और पहुंचते ही मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया गया इस घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पहुंची और ताला खुलवाया-जिसके बाद बीडीओ सह सीओ दिनेश कुमार ने टाना भक्तों से अपने कार्यालय में वार्ता किया. इस दौरान टाना भक्तों ने अंचलाधिकारी को हस्तलिखित आवेदन दिया है आवेदन में टाना भगतो ने कहा है कि मौज घाघरा खाता नंबर 101, प्लॉट नंबर 937, रकबा 3 एकड़ 98 डिसमिल जमीन सोम पहन के नाम पर खतियान में है. जिसको पूर्व से ही दखल करके खेती-बाड़ी करते आ रहे है. सोमा पहान खतियानी रैयत की पुत्री सुधैन उराइन के पति सोमरा उरांव अपने बड़ी पुत्री का विवाह महावीर भगत से सामाजिक रीति-रीवाज से किया और सामाजिक रीति रिवाज से घर दामाद रखा और खाता नंबर 101, प्लॉट नंबर 937, रखवा 3 एकड़ 98 डिसमिल दिया. सुधैन के पति सोमा उरांव डाक विभाग में कार्यरत होने के कारण प्रखंड जाने में असमर्थ है. जिसका फायदा उठाकर फर्जी तरीके से नथुन साहू गलत दस्तावेज दिखाकर जमीन को दखल करता है. किस आधार पर पंजी 2 में दूसरे रैयत का नाम होगा. वर्तमान में जमीन गंगा साहू और अन्य लोगों द्वारा आपत्ति किया जाता है. टाना भगत की बात सुनने के बाद सीओ दिनेश कुमार ने सभी को आश्वासन दिया है की पूरी गंभीरता के साथ पूरे मामले का जांच किया जाएगा और इसके लिए एक समय का निर्धारण भी किया गया है. जिसके बाद सभी टाना भगत अपने घर गये. जमीन विवाद के दूसरे पक्ष गंगा साहू से पूछने पर उन्होंने बताया जमीन का सारा दस्तावेज मेरे पास है. अनावश्यक भूमाफिया जमीन में भीड़ लेकर आते है. यदि उनके पास जमीन का दस्तावेज है तो वे अंचल में जाकर जमा करें मैं भी अंचल कार्यालय को जमीन का पूरा दस्तावेज दिखा सकता हूं. अभी पूरा मामला कोर्ट में चल रहा है और ऐसी स्थिति में भूमाफिया भीड़ लेकर जमीन लूटने के नियत से हमें परेशान कर रहे है।