झारखण्ड/गुमला – पिछले दिनों बॉक्साइट उत्खनन क्षेत्र में लगे 7 वाहनों को भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा आग लगाने की वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा गठित घाघरा- पुलिस टीम ने इस घटना को अंजाम देने में रेकी करने वाले दो माओवादी समर्थक सुनील उरांव एवं जयनाथ खेरवार को गिरफ्तारी पश्चात जेल भेजा गया गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि भैंसबधान बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में एम टू कंपनी के 7 वाहनों में आगजनी की घटनाओं को लेकर घाघरा थाना पुलिस ने एक माओवादी समर्थक सुनील उरांव एवं अपराधिक प्रवृत्ति का जयनाथ खेरवार को नगड़ी रांची जिला से गिरफ्तार कर गहनता के साथ पुछताछ करने पर मालूम हुआ कि जयनाथ खेरवार की मां एम टू कंपनी में खाना बनाने का काम किया करती है और कंपनी द्वारा उसे दो लाख रुपए का भुगतान काफी समय से बकाया रखा हुआ था इसलिए सतकोनवा पिकेट क्षेत्र के सेरेंगदाग बॉक्साइट माइंस क्षेत्र के भैंसबधान माइंस में खड़े वाहनों को दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने रेकी करने के बाद भाकपा माओवादी नक्सली रविन्द्र गंझू के दस्ता के साथ षड्यंत्र रच कर वाहनों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया था यह बात पकड़े गए दोनों नक्सली समर्थक ने कबूला है वहीं रेकी करने में उपयोग की गई एक स्कूटी को भी पुलिस टीम ने बरामदगी की है।