झारखण्ड /गुमला- चैनपुर थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जेल में बंद अपराधी के कहने पर घटना को अंजाम देने के फिराक में था. हालांकि पुलिस दोनो को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी में गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के करंज टोली निवासी विकास केरकेट्टा और कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मनातु निवासी दामोदर खाखा का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एवं चार गोली पुलिस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार की शाम चैनपुर थाना प्रभारी को सूचना मिली की बस स्टैंड के पास यात्री सेड के पीछे किसी घटना को अंजाम देने के लिये तीन संदिग्ध लोग योजना बना रहे है. सूचना पर चैनपुर थाना पुलिस बस स्टैंड यात्री सेड के पास पहुँची तो पुलिस को देख आरोपी भागने लगा. हालांकि पुलिस की टीम विकास केरकेट्टा और दामोदर खाखा को दबोच लिया. वही घाघरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित नामक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस पकड़ाये गये आरोपी के पास से एक देशी कट्ठा एवं चार गोली सहित अन्य समान बरामद किया.
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हम दोनो घाघरा का रहने वाला अमित के साथ मिलकर चैनपुर- डुमरी थाना क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में लगे ठीकेदारों से पैसा वसूलने का योजना बनाये थे. जिसके लिए हमलोग अपने पास देशी कट्टा एवं जिन्दा गोली रखे थे. रंगदारी का आईडिया चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित मडईकोना निवासी चार्लेस मिंज से मिला था. चार्लेस मिंज फिलहाल जेल में बंद है. हम तीनों योजना बनाकर बस स्टैंड यात्री शेड के पास पहुंचे ही थे कि चैनपुर थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया वहीं आज शुक्रवार को दोनों अपराधकर्मी को मीडिया के सामने पेश करते हुए जेल भेजा गया है।