*वन विभाग गुमला द्वारा पेड़ पौधे के संरक्षण को लेकर पोढा ग्राम में बैठक का किया आयोजन*

0
120

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखण्ड के पोढा ग्राम में वन विभाग गुमला द्वारा बैठक का आयोजन शुक्रवार को दिन के 2 बजे किया गया। बैठक में वन संरक्षण, वन जीवन संरक्षण, भूमि संरक्षण ,वन मे आग ना लगाना, अवैध कटाई, अवैध चराई ,समुदाय भागीदारी,जल संरक्षण, अवैध अतिक्रमण जैसे कई विषयों पर जानकारी दी गई। इस क्रम में लोगों को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम विगत 15 दिनों से लगातार कई गांव में की जा रही है इस संबंध में अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि डीएफओ बेलाल अहमद के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक कर लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है ताकि लोग जागरुक होकर अपने जल जंगल जमीन में संबंधित उपज संवर्धन की रक्षा की जा सके ।साथ ही अब से किसी भी वन जगत पहाड़ शब्द के आगे मां शब्द का उपयोग करने की बात कही ताकि सभी का संरक्षण किया जा सके। वही यह भी बताया कि छोटा अजियातु,भण्डारटोली,मनातू,रुकी, बिमारला,बियार, जोकारी,गुटवा,सेमला,खुखराडीह,
इंजनी,चतमदाग,जिलिंगसिरा,सहित कई जगहों पर बैठक कर अभियान चलाया गया। मौके पर कई लोग उपस्थित थे