न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विधायक उमाशंकर अकेला, देर होने पर खुब बरसे। विधायक श्री अकेला ने बताया कि गुरुवार को
बरही गया रोड एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क हादसा में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक प्रकाश दास पिता जगदीश दास ग्राम उरवां एवं कौलेश्वर दास पिता हीरामन दास (जामुखांडी) प्रखंड चंदवारा निवासी थे। पोस्टमार्टम में देरी और डॉक्टर की लापरवाही पर विधायक नाराजगी जताते हुए वहीं लगभग दो घंटे बैठ गए। डॉक्टर की लापरवाही से विभागीय अधिकारियों को सूचित किया और चिकित्सकों को भी खूब खरी-खोटी सुनाया। तब विधायक के प्रयास पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।