दिन भर की शीत लहरी के कारण घरों में दुबके रहे लोग
न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)ः बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में शीतलहरी विगत एक सप्ताह से चरम पर है। वहीं गुरुवार को सुबह से ही घना कोहरा एवं मौसम में भारी नमी बनी रही।कोहरा के कारण सड़कों पर दिनभर गाड़ियों के लाइट जलते दिखाई दिये।वहीं कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज बरकट्ठा क्षेत्र में इस मौसम का सबसे अधिक ठंड दिख रहा है। वहीं लोगों ने शीत लहरी को देखते हुए प्रशासन से चौक चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है।वहीं कुछ विद्यालयों से आज आई तस्वीरों ने स्पष्ट कर दिया कि बच्चे ठंड से ठिठुर रहे हैं और शिक्षक उनके बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था में लगे हुए दिखाई दिये ।विदित हो कि इस ठंड के मौसम में बच्चों को विद्यालय भेजना खतरे से खाली नहीं दिख रहा है ।ऐसे में विभाग को चाहिए कि कम से कम प्रारंभिक विद्यालयों को अविलंब कुछ दिनों के लिए खराब मौसम को देखते हुए बंद कर दिया जाय।