उप प्रमुख ने विद्यालय अपग्रेड को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)ः बरकट्ठा उप प्रमुख सुरजी देवी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुईयो को प्लस टु हाई स्कूल करने को लेकर केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सह सांसद अन्पूर्णा देवी के नाम विधायक अमित कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बरकट्ठा -परसाबाद के मुख्य मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय तुईयो में 16 कमरा है तथा पर्याप्त भूमि है। पंचायत के करीब सभी बच्चे इसी विद्यालय में नामांकित है। हाई स्कूल/प्लस टू नहीं रहने से बच्चों को बरकट्ठा या अन्यत्र पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। इन सभी समास्यों को देखते हुए मध्य विद्यालय तूइयो को हाई स्कूल किया जाना अति आवश्यक है। वही विधायक में आश्वासन दिया कि इस विद्यालय को उत्क्रमित करने के लिए मेरा पूरा ध्यान है ।जल्दी ही संसद से बात कर विद्यालय का उत्क्रमण करने का प्रयास करूंगा।