बरकट्ठा में केनवास पर उतारे गए भगवान राम, डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाई कलाकारी
न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)ः 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बरकट्ठा प्रखंड में चहुँओर उत्साह का आलम है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पहल पर डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के बीच हमारे राम थीम पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजन किया गया। वहीं बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए उनके जज्बे के कारण कैनवास पर भगवान राम, माता सीता व हनुमान प्रकट हुए। छात्रों ने भगवान राम के साथ उनके धनुष को भी शानदार तरीके से कैनवास पर उकेरा। प्रखंड क्षेत्र में हर वर्ग के लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पूजा अर्चना करने व दीपोत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हैं। विद्यालय परिवार भी इस उत्सव का हिस्सा बना कैनवास पर अभिव्यक्ति के लिए विद्यार्थी मचल उठे। प्रतिभागी के रूप में क्लास 6 से 12 वीं तक में गोल्डी यादव, काजल कुमारी, अमर कुमार, ज्योति कुमारी, विद्या भारती, कुमारी प्रिंस, अनूप कुमार,रंजीत मंडल,स्वाति पांडेय,प्रिंस कुमार,सागर ठाकुर,हिमन्सू कुमार, अंकित राणा, धीरज राणा, प्रतिज्ञा कुमारी, परमानंद कुमार, पीयूष कुमार, प्रतिज्ञा यादव, कृष्ण कुमार, अंजलि कुमारी, मोहित यादव, परी कुमारी, सागर यादव, अभिषेख कुमार, खुसबू कुमारी, नेहा कुमारी, अरमान कश्यप, संकर मंडल, प्रिया भारती, रितेश पासवान, अमित राज, निशु कुमारी, सीतल कुमारी, अनमोल शर्मा, अंश कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।