गणतंत्र दिवस को लेकर बीडीओ ने की बैठक, झंडोत्तोलन के समय सारणी का किया गया निर्धारण

0
198

गणतंत्र दिवस को लेकर बीडीओ ने की बैठक, झंडोत्तोलन के समय सारणी का किया गया निर्धारण

पत्थलगडा(चतरा)। बुधवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर बीडीओ मोनी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें झंडोत्तोलन के समय निर्धारण पर चर्चा करते हुए झंडोत्तोलन के पूर्व गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण साबह 7ः30 व सुभाष चौक स्थित सुभाष चन्द्र बोस कि प्रतिमा पर माल्यार्पण 7ः45 बजे करने का समय निर्धारित किया गया। वहीं प्रखंड कार्यालय में सुबह 8ः15 बजे, पंचायत भवन सिंघानी में 8ः45, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9ः00, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय में 9ः30, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 9ः50, पंचायत भवन बरवाडीह में 10ः10 व थाना परिसर में 10ः30 बजे झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। मौके पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, मुखिया राधिका देवी, नीतू देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, पंसस अनिल दांगी, नजीर अभिजीत कुमार, सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक, एलडीसी सत्येन्द्र कुमार, पूर्व पंसस राजेश दांगी समेत अन्य शामिल थे।