टेंपु के चपेट में आने से दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल

0
171

टेंपु के चपेट में आने से दो स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के समीप बुधवार को एक अज्ञात टेंपु के चपेट में आने से दो स्कूली छात्रा घायल हो गई। राहगिरो के तत्परता से घायल स्कूली छात्राओं को अपने वाहन से इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक ले गए। घायल छात्रा गिद्धौर थाना क्षेत्र के केंदुआ निवासी श्याम सुंदर दुबे की पुत्री सीमा कुमारी व मोहम्मद जमाल की पुत्री खुशबू कुमारी हैं। दोनो गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर के ग्यारहवीं क्लास की छात्रा हैं और केंदुआ अपने घर साइकिल से जा रहीं थी। इसी बीच एक अज्ञात टेंपु ने टक्कर मार दिया, जिससे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके से चालक टेंपु लेकर फरार हो गया।