झारखण्ड/गुमला -सीआरपीएफ सी/218 बटालियन के द्वारा मंगलवार को कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के पकनी,मरवा एवं हिरनखण्ड टोली गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों के समक्ष कंबल, साड़ी,मच्छर दानी, सोलर लाइट, खाद एवं बीज,फलदार पौधे का वितरण किया गया। इस अवसर पर सी आर पी एफ के सहायक कमाण्डेन्ट श्री संदीप जाखड़ ने बताया कि आज का कार्यक्रम कमाण्डेन्ट श्री मोo खालिद खान के निर्देश पर किया जा रहा है सीआरपीएफ 218 बटालियन के द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं ताकि गांव के जरूरतमंद लोगों को सहायता हो सके और साथ ही पब्लिक और पुलिस बल का आपसी संबंध अच्छा बना रहे। हम सब मिलजुल कर गांव का विकास में सहयोग करना चाहते हैं और ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी हो तो सुरक्षा बल उनके साथ खड़ा है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रामीणों की सेवा सहयोग एवं सुरक्षा में सदैव तात्पर्य रहती है और आगे भी रहेगी। ग्रामीण हमें अपना दोस्त समझे और समाज में अशांति और दहसत फैलाने वाले देश एवं समाज के दुश्मनों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें जिससे हम क्षेत्र में निरंतर शांति कायम कर सके। इस दौरान गावो से सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को सीआरपीएफ 218 बटालियन कंपनी के द्वारा दिए गए घरेलू उपयोग के समान प्रकार चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ 218 बटालियन के कार्य को सराहनीय बताया ग्रामीणों ने कहा अभी ठंड काफी बढ़ गया है ऐसे में हमें सीआरपीएफ द्वरा कंबल दिया गया है जिससे हम इस कड़ाके की ठंड में आराम से रात गुजार सकेंगे। इधर मौके पर मुख्य रूप से सीआरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेन्द्र सिंह,कुरुमगढ़ थाना के एस आई महेश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य राजू मुण्डा समेत सेकड़ो ग्रामीण उपथित थे।