झारखण्ड/गुमला -दिन बुधवार को 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन के शुभ अवसर पर जिला संयोजक लालचंद फोगला व उनके सहयोगी गण के द्वारा अयोध्या से आए हुए अक्षत व राम मंदिर का फोटो के साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पदाधिकारियों के बीच आमंत्रण पत्र बांटा गया। इस क्रम में सर्वप्रथम जिला के उपयुक्त श्रीमान कर्ण सत्यार्थी से प्रारंभ करते हुए जिला के सभी कार्यालयों व पदाधिकारियों के बीच अक्षत एवं आमंत्रण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भोला प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, पूनम सिंह इत्यादि उपस्थित थे।