कहा एक बार फिर से मोदी सरकार के लिए हम कार्यकर्ता हैं तैयार
न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग
भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार बुधवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र स्थित बिहारी दुर्गा स्थान के समीप हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के आवासीय परिसर के बूथ संख्या 209 के नजदिक आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त भाजपा के ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ का शुभारंभ हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दीवार लेखन कर दिया ।
विधायक मनीष जायसवाल ने ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ नामक स्लोगन वाल पर ब्रस और पेंट के सहारे लिखा। उल्लेखनीय है की इस स्लोगन के साथ देश भर के हर बूथ पर वाल राइटिंग का कार्यक्रम किया जा रहा है। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हमारा प्रयास है कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हों और इस बार 400 पार के नारे के साथ एक नई ऊर्जा के साथ जनता के बीच हम पहुंचे ।
मौके पर स्थानीय नगर भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, किशोरी राणा, अविनाश कुमार सोनू, ऋषि शर्मा, विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, टोनी जैन, कुलदीप कृष्णा, जयप्रकाश, विजय वर्मा, मुकेश सोनी, नरेश ठाकुर, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, विशेषांक वर्मा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।