दस दिवसीय बलबल मेले का राज्य के श्रम मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा गरम कुंड क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं…

0
583

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। मकरसंक्रांति के मौके पर चतरा के कुंभ से विख्यात दस दिवसीय बलबल गरम कुंड क्षेत्र में लगे मेले का राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोगता ने रविवार को विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिप सदस्य आदि पहुंचे थे। इससे पूर्व बलबल गरम कुंडा क्षेत्र में स्थित माता बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर मेला क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा बलबल पहले से काफी बदला है। यहां श्रद्धालुओं के लिये कई नई व्यवस्था बहाल हुई है। आने वाले दिनों में और बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं विधायक ने कहा कि अपने स्तर से बलबल के विकास के कई काम करवाये। यहां चाहरदीवारी निर्माण के अलावे बचे कार्य भी कराये जाएंगे। इधर मकरसंक्रांति का शुभ मुहर्त सोमवार को होने के बावजूद 14 जनवरी को गरम जल कुंड में स्नान करने को लेकर मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मन्दिर के पुजारी वासुदेव पांडेय ने बताया कि सोमवार को भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। मौके पर भाजा के पूर्व प्रत्याशी उज्वल दास, बीडीओ हरीनाथ महतो, मुखिया जगदीश यादव, मुखिया निर्मला देवी, निर्मल गोप, शशि कुमार गुप्ता, दिनेश दास, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद थे।