दस दिवसीय बलबल गरम कुंड मेले में पहले दिन उमड़ी भीड़, सुरक्षा के किए गए है चाक चौबंद व्यवस्था

0
386

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। चतरा के कुंभ से विख्यात गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल गरम कुंड क्षेत्र में लगे दस दिवसीय मेले में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। बलबल मेला के सुरक्षा में पुलिस प्रसाशन भी मुस्तैद दिखा। मेले में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला व पुरुष पुलिस कर्मी भी विशेष रुप से प्रतिनियिुक्त हैं। वहीं थाना प्रभारी गुलाम सरवर मेला में विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। दुसरी ओर मेला में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा पुलिस पर दिखा। कुछ जगहों पर हीं सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं। वहीं पहले दिन गरम कुंडों में स्थान के दौरान अव्यवस्था दिखी। जिससे महिला श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। पहले दिन छह लोगों के एंड्रॉइड फोन उच्चके ले उड़े। जिन 4 महिलाओं के एंड्रॉइड फोन की चोरी हुई वे रोती बिलखती दिखीं।