*मकर संक्रांति के अवसर पर गुटवा परसाटोली कोयल नदी किनारे जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

0
107

*

झारखण्ड/गुमला- मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गटवा परसा टोली कोयल नदी किनारे किया गया। जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बदरी पंचायत के मुखिया फिरंगी उराव व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से पिता काटकर किया। इस क्रम में कलाकारों द्वारा नागपुरी ठेठ जैसे कई गीतों पर नृत्य व गीत की शानदार प्रस्तुती किया गया। इसके साथ ही जतरा में खिलौने मिठाइयां की दुकानें सजी जहां जतरा देखने आए लोगों ने खूब खरीदारी की और कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया वही कई लोगो ने नृत्य भी किया। मौके पर पंचायत के मुखिया फिरंगी उराव ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आप सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं जतरा लगने से आपसी मेल मिलाप बढ़ता है।लोग एक दूसरे जगह से आकर अपने परिजनों सगे संबधियो दोस्तो से मिलते हैं अपसे सुख-दुख को बाटते है।जतरा के धरोहर को हम सभी को आगे बढ़ाने की जरूरत है। मौके पर सुनील सिंह,शंकर गोप, अनुज महली,मेघनाथ सिंह,संजू गोप,अर्जुन मुंडा,पंकज गोप,सुबोध सिंह,श्याम गोप,रोहित उराव सहित कई ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।