*माघ मेला की तैयारी को लेकर लालपुर मेला टॉड स्थल पर बैठक हुआ आयोजन,सफल संचालन के निमित नई कमेटी का चयन*

0
174

झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड के लालपुर गांव में आगामी 26 जनवरी को लगने वाले माघ मेला की तैयारी को लेकर लालपुर मेला स्थल पर बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता पहान पूजार बुधवा पहान ने किया। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला धूम धाम से करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मेला टॉड स्थल पर मेले के दिन शराब मांस मदिरा की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। साथ ही यह भी कहा गया कि शराब मांस मदिरा की बिक्री करते पकड़े जाने पर पकड़कर कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस को दी जाएगी। साथ ही रुकी पंचायत के प्रत्येक गांव के घरों से आर्थिक सहयोग लेने पर भी सहमति बनी।मेला के सफल संचालक को लेकर सर्व समिति से कमेटी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष उमेश उराव,उपाध्यक्ष संतोष उराव, सचिव छोटन बड़ाइक,कोषाध्यक्ष राजमोहन यादव, उप कोषाध्यक्ष बंधन लोहरा,व मेला के सफल संचालन में सबसे अधिक भूमिका निभाने वाले भुलेंटियार का भी चयन किया गया।मौके पर उपस्थित लोगो मे पूर्व उपप्रमुख कृष्ना कुमार लोहरा,राजराम उराव,मनी उराव,प्रेमदीप जैसवाल,तेजू महतो,बासुदेव राम,भीम उराव, छोटेलाल सिंह, शिवानंद सिंह सोमें, लोहरा,पवन उराव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।