बीडीओ को धमकी देने वाले पीडीएस संचालक पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो को धमकी देने वाले पीडीएस संचाल पुत्र गिद्धौर बीच टोला निवासी विकास कुमार पिता स्वर्गीय जागेश्वर दांगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। उक्त जानकारी थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने देते हुए बताया कि प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने को लेकर शुक्रवार को थाने में आवेदन दिए थे। आवेदन के आलोक में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने मामला दर्ज कर कार्रवई की गई और अरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।