भव्य शोभा यात्रा के साथ अयोघ्या से आए पूजित अक्षत व पत्रक का किया गया वितरण

0
276

भव्य शोभा यात्रा के साथ अयोघ्या से आए पूजित अक्षत व पत्रक का किया गया वितरण

प्रतापपुर (चतरा)। हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत, पत्रक व दीये का वितरण शनिवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में महावीर मंदिर प्रतापपुर से प्रारंभ किया गया। शोभा यात्रा में शामिल मंच के लोगों ने प्रतापपुर नगर का भ्रमण कर आम लोगों से 22 जनवरी को हर घर में दीप प्रज्वलन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने भी घर-घर में लोगों के बीच पूजित अक्षत, पत्रक व दिए का वितरण किया तथा हाथ में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के नारे जमकर लगाए। वहीं शोभा यात्रा में आरएसएस विभाग प्रचारक जिला अध्यक्ष हजारीबाग आशीष, आरएसएस झारखंड प्रांत के मुख्य मार्ग प्रमुख नित्यानंद उपाध्याय, हिंदू जागरण मंच के आशीष दांगी, जिला महामंत्री रवि बजरंग, जिप सदस्य चतरा निशा कुमारी, अनुसूचित जाति के जिलाअध्यक्ष राजेश पासवान, जिला महामंत्री इंद्रजीत कुमार, जिला मंत्री राजन गुप्ता, जिलाध्यक्ष ऋषि कुमार, जिला प्रचार प्रमुख आशीष गुप्ता, हिंदू प्रचारक रिशु गुप्ता के अलावे भारी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे।