झारखण्ड/गुमला- श्री अघोरेश्वर महाप्रभू की जननी मां महामैत्रायणी योगिनी जी के निर्वाण दिवस के मौके पर श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के महिला संगठन के द्वारा स्थानीय सदरअस्पताल के प्रसूति कक्ष में भर्ती 45 प्रसूताओं को नयी साड़ी गर्म कपड़ा एवं नवजात शिशुओं को नये गर्म वस्त्र उपलब्ध कराया गया। इस दौरान महिला संगठन की नम्रता सिन्हा द्वारा प्रसूताओं को आवश्यक टिप्स देते हुए नवजात की सुरक्षा और हेल्दी हेल्थ के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का अक्षरशः पालन करने का सुझाव दिया गया। साथ हीं उन्होंने नवजात के ससमय टीकाकरण कराये जाने के प्रति भी सदैव सजग रहने की दिशा में भी प्रेरित किया।मौके पर संगठन की नीता हरितीमा, मीरा विश्वकर्मा, ज्योति सिन्हा, मधु सिन्हा, गायत्री महापात्र, माया गुप्ता, कांता गुप्ता, हेमलता यादव,मांड़वी रानी, नीलम केसरी, क्षमा गुप्ता, पद्मिनी मिश्रा, रुकमनी देवी, अनिसा गुप्ता, लक्ष्मी दास आदि महिलाएं उपस्थित थीं।