जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच, तो बीडीओ को मिली बर्बाद करने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

0
477

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर के प्रभारी प्रखंड पदाधिकारी हरिनाथ महतो शुक्रवार को जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच करने निकले थे। इस क्रम में नागेश्वरी देवी के जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच को पहुंचे। जहां कार्डधारी मुनैजा खातून एवं रजिया खातून राशन का उठाव कर रही थी। मुनैजा खातून तीन सदस्यीय परिवार हैं, जिन्हें 15 किलो राशन की जगह 10 किलो 600 ग्राम एवं रजिया खातून को 35 किलो की जगह 28 किलो राशन दिया गया था। यहां तक की इलेक्ट्रॉनिक मशीन सेटिंग कर कम राशन का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान दुकान संचालिका के पुत्र विकास कुमार को सुधार लाने का निर्देश दिया, तो उसने बीडीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ बर्बाद करने की धमकी भी दी। विकास पर 24 घंटे के अंदर तबादला कराने, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी को खरीद लेने की धमकी का अरोप लगाया गया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी की सूचना बीडीओ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी प्रेषित किया है। प्रेषित पत्र में कहा गया कि उपरोक्त कथन से पता चलता है कि यह व्यक्ति किसी न किसी रूप में गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त है। क्योंकि पहले भी एक बार यह जेल जा चुका है। यहां तक की इसके आय के अनुपात में कहीं ज्यादा प्रॉपर्टी परिलक्षित हो रहा है।