अयोध्या से आए अक्षत व आमंत्रण पत्र का किया गया वितरण

0
125

अयोध्या से आए अक्षत व आमंत्रण पत्र का किया गया वितरण

प्रतापपुर (चतरा)। अयोध्या श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण में भाग लेने को लेकर अयोध्या से आये अक्षत, श्रीराम भगवान की तस्वीर व आमंत्रण पत्र कावितरण प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व हिंदू जागरण मंच के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान सदस्यों द्वारा हर घर अक्षत व आमंत्रण पत्र पहुंचाने के साथ आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के भव्य उद्घाटन में जाने का आग्रह भी किया जा रहा है। वहीं भगवान श्री राम की तस्वीर और अयोध्या से आए अक्षत को प्राप्त कर श्रद्धालु बड़े पुलकित हो रहे हैं और शीश झुकाकर प्रणाम कर रहे हैं। हिंदू जागरण मंच के ऋषि कुमार, अतुल आनंद, मनीष कुमार, पवन कुमार, रिशु कुमार, इंद्रजीत कुमार ने प्रखंड के सभी लोगों से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो और अक्षत और भगवान श्री राम की तस्वीर को वितरण करने में सहयोग करें। इस दौरान बताया गया कि लोगों को अयोध्या चलने को लेकर जन जागृति लाने के लिए शनिवार को शोभा यात्रा कसमार से निकलेगी जो प्रतापपुर बभने सहित कई गांव का भ्रमण करते हुए राजगढ़ पहुंचेगी। राजागढ़ परिसर में लंगर की व्यवस्था की गई है।