आश्रम आवासीय विद्यालय में मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के जबड़ा में संचालित आश्रम आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष खलकूद का आयोजन किया गया तथा उसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जामवंती मिश्रा ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर विशेष प्रकाश डाला और उसे जीवन में उतारने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक नवनीत कुमार, पवन कुमार मिश्र, छात्रा सोनिया मुर्मू और अपूर्वा शांति ने स्वामी जी की जीवनी बताई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक पंकज कुमार, विश्वजीत सिंह, रिया कुमारी व पूजा कुमारी का अहम योगदान रहा।