विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का एघारा व टंडवा पंचायत में हुआ स्वागत

0
211

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का एघारा व टंडवा पंचायत में हुआ स्वागत

प्रतापपुर (चतरा)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ शुक्रवार को निर्धारित समयानुसार प्रतापपुर प्रखंड के एघारा व टंडवा पंचायत पहुंचा। रथ के पहुंचने पर दोनों जगह पंचायत वासियों नें भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। एघारा पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया शांति देवी व संचालन सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान नें किया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेत्री सह जिप सदस्य निशा कुमारी, चम्पा देवी, जिप सदस्य पति संतोष राणा ने मोदी सरकार द्वारा 2014 से लेकर अब तक किये गये राष्ट्रहित व जनहित में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक बताया। वक्ताओं ने कहा कि काश्मीर में धारा 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक समेत कई  बड़े और जटिल मुद्दे हल करने के साथ मोदी जी ने समाज के आम लोगों को सीधा लाभ देने का कार्य किया है। कार्यक्रम में मुखिया किशोर यादव, बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका यशोदा देवी, विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिकाएं, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।