शांति समिति के बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने पर हुई चर्चा, एक दूसरे को गुलाल लगा होली की दी गई अग्रिम बधाई
मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड थाना परिसर में सोमवार को होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व संचालन थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने किया। बीडीओ ने होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण व भाई चारगी के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि होली रंग और उमंग का त्यौहार है। लेकिन जिन्हें अच्छा लगता हो रंग व गुलाल उन्हीं को लगाएं। साथ हीं सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से भ्रमित नहीं होने के साथ पुलिस और प्रशासन को ऐसे भ्रामक सूचना की जानकारी देने की बात कही। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी मुखिया व जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से होली त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सहयोग करने की अपील की। कहा कि पुलिस अपके सुरक्षा में तत्पर है, किसी भी तरह की संदिग्ध वातावरण महसूस हो तो सूचना तुरंत दें। ताकि समय रहते सौहार्दपूर्ण वातावरण बिगडने से बचाया जा सके। पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश ने कहा कि कोई भी समुदाय का त्यौहार हो आपस में प्रेम का संदेश देता है। होली का त्यौहार भी एक दूसरे से मेल मिलाप व भाईचारगी का संदेश देता है। इस अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी गई। मौके पर मंझगावां मुखिया मंजित सिंह, करमा मुखिया रामनाथ यादव, अशोक कुमार भुइयां, अजय कुमार भुइयां, बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव, सर्जन दांगी, विवेक कुमार सिंह, नेपाल सिंह, रुस्तम अंसारी, सलीम गुरुजी, मुस्लिम अंसारी के अलावा दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।