हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा 22 जनवरी को गौशाला परिसर में दीप प्रज्वलित का होगा भव्य आयोजन।

0
85

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हज़ारीबाग

13 जनवरी को सिख समुदाय के नगर कीर्तन का किया जाएगा स्वागत।

14 जनवरी को गौशाला परिसर के कर्मचारियों के संग मनाया जाएगा मकर संक्रांति।

गौशाला परिसर में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम को आयोजित करना ही हम सबों के लिए सबसे बड़ा सौभाग्य का पल होगा :– चंद्र प्रकाश जैन।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बुधवार को देर शाम संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के आवासीय कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत प्रभु श्रीराम के जयकारों के साथ किया गया।
आगामी विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। यूथ विंग की सामाजिक क्रियाकलाप को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नियमित हजारीबाग गौशाला परिसर में संध्या बेला में भव्य दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। इसी के साथ गौशाला के कर्मचारियों के बीच कंबल एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गौशाला में स्थित दोनों मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। 13 जनवरी को बड़ा बाजार चौक में सिख समुदाय के नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। 14 जनवरी को गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा, कर्मचारियों को तिलकुट चूड़ा गुड इत्यादि समान का वितरण किया जाएगा। सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न किया जाएगा। गौशाला परिसर में 22 तारीख को दीप प्रज्वलित के समय ग्रामीण वासी भी मौजूद रहेंगे,और इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे।

मौके पर चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि बुधवार को अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है जिसमें विशेष रूप से 22 तारीख को गौशाला परिसर में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम को आयोजित करना ही हम सबों के लिए सबसे बड़ा सौभाग्य का पल है। सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, जयप्रकाश खंडेलवाल, प्रमोद खण्डेलवाल,कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विकाश तिवारी एवं डॉक्टर वी वेंकटेश मौजूद थे।