शिविर लगाकर किया गया छुटे हुए अबुआ आवास लाभुकों की इंट्री
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में छुटे हुए अबुआ आवास लाभुकों की मंगलवार को शिविर का आयोजन इंट्री की गई। शिविर में प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में अबुआ आवास का आवेदन ले ग्रामीण पहुंचे। जहां बीडीओ हरिनाथ महतो को आवेदन जमा करने में पैसे की लेंन देन की भनक मिली। बीडीओ ने आवेदन करने आये लाभुकों से मिल जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि झूठी अफवाह फैलाई गई है। वहीं बीडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को अबुआ आवास को ले मुखिया, पंचायत सचिव, स्वमसेवक, आवास कोडिनेटर, बिचौलिया को पैसा नही देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन के आलोक भी जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास दिया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।