पीसीसी व फाइबर ब्लॉक कार्य की बीडीओ ने की जांच
गिद्धौर(चतरा)। प्रभारी बीडीओ हरिनाथ महतो ने मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में डीएमएफटी मद से नवनिर्मित पीसीसी पथ व फाइबर ब्लॉक कार्य की जांच स्थल पर पहुंच कर किया। इस दौरान बीडीओ ने योजना की लंबाई चौड़ाई सहित ढलाई की गई पीएससी पथ की फ्लैंक को खुदाई कर जांच किया कर संबंधितों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर कनीय अभियंता सचिन दत्त शर्मा उपस्थित थे।