बंडासिंगा में पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

0
108

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बड़ासिंगा में अयोध्या से आए पूजित अक्षत के निमंत्रण को लेकर शोभा यात्रा निकालते हुए शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम बंड़ासिंगा मोड़ से पतालसूर धाम होते हुए बाराडीह से वापस पुनः गांव के शिव मंदिर होते हुए नीचे टोला जलहिया, सिमराटांड़ बेलकपी ,सूर्यकुंड नवाडीह और बड़ासिंगा मोड़ बजरंगबली मंदिर तक शोभायात्रा का भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में भक्ति गीतों से क्षेत्र गूंजायमान हो गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरकट्ठा भाजपा मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक ,बेलकपी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, बेलकपी दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य विकास पांडेय, समाजसेवी सुरेंद्र साव, राजकुमार यादव,बबलू पांडेय रोहित लाल तिवारी, अर्जुन ठाकुर, गणेश नायक, सुरेंद्र तिवारी,मनोज राणा, मुकेश मंडल, अभिषेक मोदी, किशोर मोदी, बंधन यादव, आलोक मोदी, मुकेश मोदी, रोहित ठाकुर, रामलखन मोदी, राजकुमार यादव समेत दर्जनों ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।