एसडीओ सिमरिया (आईएएस) ने किया प्लस टू जनता उच्च विद्यालय का निरीक्षण

0
209

एसडीओ सिमरिया (आईएएस) ने किया प्लस टू जनता उच्च विद्यालय का निरीक्षण

पत्थलगड़ा(चतरा)। मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सह एसडीओ सिमरिया सन्नी राज ने पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जनता उच्च विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान हाई स्कूल में हो रहे निर्माण कार्यस्थल का जायजा लेते हुए प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार को सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही सुभाष चौक में लग रहे साप्ताहिक बाजार में स्कूल बॉण्डरी से सटे सभी विक्रेताओं का स्टॉल हटाया गया। वहीं प्रधानाध्यापक को बॉण्डरी से सटे सभी चबूतरा को तार घेराई करने का निर्देश दिया, ताकि विद्यालय के बच्चे इस चबूतरे पर साइकिल खड़ा कर सके। जिसे सभी साइकिल सुरक्षित रहे।