Chatra/Kunda: माता शबरी पूजा सह भुइयां समाज मिलन समारोह का कुंदा में आयोजन, नशामुक्ती व बाल विवाह पर रोक लगाने पर दिया गया जोर

0
207

माता शबरी पूजा सह भुइयां समाज मिलन समारोह का कुंदा में आयोजन, नशामुक्ती व बाल विवाह पर रोक लगाने पर दिया गया जोर

अजीत कुमार की रिपोर्ट

कुंदा(चतरा)ः रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित यज्ञ मैदान में भगवान श्री राम के परम भक्त माता शबरी की पूजा सह भुइयां समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भुइयां समाज ने हर्षाेल्लास के साथ माता शबरी की प्रतिमा स्थापित कराकर श्रद्धा व विधिवत पूजा अर्चना किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भुइयां समाज बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सिंटू भारती व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षा, संगठन, नारी सशक्तिकरण, नशामुक्ती, बाल विवाह पर रोक लगाने समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए समाज को मजबूत करने पर जोर दिया। मौके पर गढ़वा के कलाकारों के साथ चर्चित कॉमेडियन विनेशर चाचा ने अपने टीम के सदस्यों के साथ एक से बढ़कर एक कॉमेडी कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कुंदा मुखिया मनोज साहू, बौधाडीह मुखिया अनीता देवी, नवादा मुखिया भरत यादव, विनोद साहू, लालू प्रसाद यादव, गंदौरी साव, अम्बिका सिंग भोक्ता, सतेंदर गुप्ता, रंजीत भारती व उपेन्दर भोक्ता आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में समाज के जिलाध्यक्ष उमेश भारती, प्रखंड अध्यक्ष संजय भारती, प्रखंड सचिव लालमोहन भारती, प्रमुख कमला देवी, जिला प्रभारी जयराम भारती, युवा प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र भारती, प्रखंड संयोजक इंद्रदेव भारती, मीडिया प्रभारी अजीत भारती, अमलेश भारती, चनेर भारती व बसंत भारती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।