पिरामल फाउंडेशन के बैनर तले निकाली गई बाल विवाह जागरूकता रैली

0
347

पिरामल फाउंडेशन के बैनर तले निकाली गई बाल विवाह जागरूकता रैली

ज्ञान का दीपक जलाना है, बाल विवाह मिटाना है, पहले पढ़ाई फिर विदाई के लगाए गए नारे

पत्थलगड़ा(चतरा)। पिरामल फाऊंडेशन की गांधी फैलो प्रेरणा पंडित के नेतृत्व में पत्थलगड़ा प्रखंड के मेराल पंचायत में मंगलवार को बाल विवाह जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेराल के छात्र-छात्राओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर ज्ञान का दीपक जलाना है बाल विवाह मिटाना हैष्, पहले पढ़ाई फिर विदाई आदि नारे लगाकर ग्रामीणों तक बाल विवाह संबंधित जागरूकता संदेश पहुंचाया। प्रेरणा पंडित ने बताया कि रैली का उद्देश्य बाल विवाह जैसी गलत प्रथा को रोकना एवं खतम करना है। मौके पर मुखिया नीतू देवी, प्रधाचार्य ब्रह्मदेव कुमार, अध्यापक राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अखिलेश कुमार एवं आदर्श कुमार शामिल हुए।