
डीलरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से खाद्य आपूर्ति सेवा बाधित
टंडवा (चतरा)। पिछले 9 दिनों दिनों से ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर टंडवा प्रखंड डीलर संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण सेवा बाधित है। जिससे सुदूरवर्ती गांवों के लाभुक परेशान हैं। मामले में प्रखंड अध्यक्ष परमानंद पांडेय ने बताया कि लगभग दो वर्षों से पूरे देश में डीलरों द्वारा तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल कमीशन या तीस हजार रुपए मानदेय देने, अनुकम्पा के नियमों को पूर्ववत करने, पीएमजीकेएवाई के 10-12 महीने का बकाया कमीशन, पॉश मशीन में 2 जी के जगह 5 जी की सुविधा मुहैया कराने आदि मांगें सरकारों से लगातार की जा रही थी। पर सरकार का दमनात्मक व उदासीन रवैया से क्षुब्ध होकर डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले देश भर में डीलर आंदोलन करने को मजबूर हुवे हैं। सकारात्मक पहल होते हीं सभी नियमित कार्य पर लौट आयेंगे। वहीं डीलरों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुवे अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि रमेश राणा ने कहा कि हड़ताल में जाने से लाभुकों के बीच खाद्यान्नों की आपूर्ति पर जारी अनिश्चितता समाप्त होनी चाहिए।