विभिन्न मांगों को लेकर भामसं 11 को देगा धरना, बैठक में लिया गया निर्णय

0
72

विभिन्न मांगों को लेकर भामसं 11 को देगा धरना, बैठक में लिया गया निर्णय

टंडवा (चतरा)। मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ की बैठक टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना कार्यालय के समक्ष हुई। जिसकी जानकारी देते हुवे भामसं के क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से सीएमपीएफ़ घोटाले की उच्चस्तरीय जांच एवं ठेका मजदूरों के एचपीसी भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर 11 जनवरी को महाप्रबंधक कार्यालय के समीप धरना देने का निर्णय लिया गया है। मौके पर केंद्रीय सदस्य मुकेश साव, अनूप खन्ना, आदर्श जागेश्वर, आते राम, अर्जुन पंडित, प्रभु महतो, महेंद्र साव, अवध कुमार, नीलकंठ मंडल, बीरबल, दिनेश, पुनीत नोनिया, ओम कुमार समेत अन्य मौजूद थे।